9.8 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Himachal Budget 2022: एसएमसी शिक्षक, आंगनबाड़ी-आशा-मिड डे मील वर्कर, चौकीदारों, आउटसोर्स का मानदेय बढ़ाया

हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा सदन में अपने कार्यकाल का 5वां बजट शुक्रवार को पेश किया। वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार की तरफ से 51365 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। बजट में आंगनबाड़ी, आशा, मिड डे मील वर्कर्स, आउटसोर्स, चौकीदार, आईटी, एसएमसी शिक्षक, वाटर कैरियर, जल रक्षक और पंचायत व नगर निकाय प्रतिनिधियों को मानदेय बढ़ाया है।

आइए जानते हैं किस कर्मचारी का कितना बढ़ा वेतन और अब कितना मिलेगा
अब हर महीने इतने मिलेंगे
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता       9000 रुपये प्रतिमाह
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता   6100 रुपये प्रतिमाह
आंगनबाड़ी सहायिका       4700 रुपये प्रतिमाह
आशा वर्कर्स                 4700 रुपये प्रतिमाह
सिलाई अध्यापिकाका       7950 रुपये प्रतिमाह
मिड डे मील वर्कर्स         3500 रुपये प्रतिमाह
वाटर कैरियर              3900 रुपये प्रतिमाह (शिक्षा विभाग)
जल रक्षक                  4500 रुपये प्रतिमाह
मल्टी पर्पज वर्कर्स           3900 रुपये प्रतिमाह (जलशक्ति विभाग)
पैरा फिटर-पंप ऑपरेटर     5550 रुपये प्रतिमाह
आउटसोर्स न्यूनतम वेतन     10500 रुपये प्रति माह
पंचायत चौकीदार           6500 रुपये प्रति माह
राजस्व चौकीदार            5000 रुपये प्रति माह
राजस्व लंबरदार             3200 रुपये प्रति माह

जानें कितनी सैलरी बढ़ी प्रतिमाह
एसएमसी शिक्षक 1000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा
आईटी टीचर 1000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा
एसपीओ 900 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा
दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 50 रुपये बढ़ी

पंचायत प्रतिनिधि

जिला परिषद अध्‍यक्ष 10000 रुपये
जिला परिषद सदस्‍य 6000 रुपये
पंचायत समिति अध्‍यक्ष 9000 रुपये
पंचायत समिति अध्‍यक्ष 6550 रुपये
पंचायत समिति सदस्‍य 5550 रुपये
प्रधान ग्राम पंचायत 5550 रुपये,
पंचायत उपप्रधान 3500 रुपये मानदेय
सदस्य ग्राम पंचायत प्रति बैठक 300 रुपये

नगर निकाय प्रतिनिधि
नगर निगम महापौर 15000 रुपये प्रति माह
नगर निगम उपमहापौर 10000 रुपये प्रति माह
नगर निगम पार्षद 6050 रुपये प्रति माह
नगर परिषद अध्‍यक्ष 8000 रुपये प्रति माह
नगर परिषद उपाध्यक्ष 6500 रुपये प्रति माह
नगर परिषद पार्षद 3000 रुपये प्रति माह
नगर पंचायत प्रधान 6500 रुपये प्रति माह
नगर पंचायत उपप्रधान 5000 रुपये प्रति माह
नगर पंचायत सदस्‍य 3000 रुपये प्रति माह

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles