हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब नाइट कर्फ्यू हट गया है। रात 10 बजे के बाद आप बिना किसी रोक-टोक के आवाजाही कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया है। कैबिनेट की मीटिंग प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। हिमाचल में कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है, जिसके चलते सरकर ने बंदिशों में राहत दी है।
ठेकेदारों को राहत, खत्म की हड़ताल
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में ठेकेदारों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। हिमाचल प्रदेश में ठेकेदारों की हड़ताल चल रही थी, जिस कारण विकास व निर्माण कार्य ठप थे। सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में ठेकेदारों की समस्या को हल कर दिया है। मीटिंग के बाद ठेकेदारों ने अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया है। हड़ताल खत्म होने के बाद प्रदेश में रुके पड़े विकास व निर्माण कार्य फिर शुरू हो जाएंगे। ठेकेदार सरकार से माइनिंग के नियमों में संशोधन कर सरलीकरण की मांग कर रहे थे। इसके अलावा क्रेशर में डब्ल्यू एक्स फार्म देने की सीमा तय की गई है, लेकिन ठेकेदारों को फार्म नहीं मिल रहे थे, जिससे लोक निर्माण और अन्य विभागों के पास करोड़ों की राशि फंसी हुई है।
एक घंटे तक चली मीटिंग
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर भी चिंतन किया गया। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की मीटिंग अचानक बुलाई थी। मंगलवार रात को मंत्रियों को बैठक में पहुंचने के लिए कहा गया था। बुधवार को मंत्रिमंडल की मीटिंग में दो मंत्री राकेश पठानिया और विक्रम ठाकुर नहीं पहुंच पाए।