हिमाचल ब्रेकिंग, हमीरपुर। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए सावधानी बरतें। भीड़भाड़ वाली जगहों से जानें से बचें और मास्क लगाकर रखें। हमीरपुर जिला में मंगलवार को कोरोना वायरस के 104 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से संक्रमित एक महिला की जान गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 43 और आरटीपीसीआर में 61 लोग संक्रमित पाए गए है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 234 सैंपल लिए गए। इन सैंपल में से 43 पॉजिटिव मरीज निकले हैं। इसके अलावा 61 लोग आरटीपीसीआर में संक्रमित पाए गए हैं। डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग अति आवश्यक है।
डॉ. अग्निहोत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे मास्क के बगैर बिल्कुल घर से बाहर न निकलें, आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न करें और हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें। अगर खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण सामने आते हैं तो तुरंत अपने आपको आइसोलेट कर लें तथा अपना टेस्ट करवाएं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाई लें और अपने प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों को भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें।