शिमला। नगर निगम शिमला ने वीरवार को वार्षिक बजट 2021-22 पेश कर दिया। नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया है। नगर निगम की तरफ से पेश किया गया यह 222.41 करोड़ रुपए का बजट है। पिछले वर्ष की तुलना में करीब तीन करोड़ रुपए कम रहे हैं।
नगर निगम के बजट में शराकोरोना वायरस के चलते शिमला नगर निगम का बजट पहली बार ऑनलाइन पेश किया गया है. कोई भी नई घोषणा नहीं हुई हैं। शराब के शौकीनों को निराश हाथ लगी है। नगर निगम ने बजट में शराब और बिजली पर सैस बढ़ाने का एलान किया है। सैस लगाए जाने के बाद अब शिमला में शराब महंगी मिलेगी। इसके अलावा बिजली के दामों में भी इजाफा होगा।
नगर निगम को 1.75 लाख की अतिरिक्त आय होगी
नगर निगम शिमला की मेयर सत्या कौंडल ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि नगर निगम के दायरे में शराब पर 2 रुपये से सेस बढ़ाकर 5 रुपये प्रति बोतल किया गया है। बिजली की प्रति यूनिट पर निगम ने सेस 20 पैसे कर दिया है. इससे पहले यह 10 पैसे था। इससे नगर निगम को 1.75 लाख की अतिरिक्त आय होगी।