शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहे हैं। आए दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। वीरवार को कोरोना वायरस से तीन लोगों की जान चली गई है। वहीं 184 नए मामले सामने आए हैं।
चिंताजनक बात तो यह है कि ऊना जिला में सेना भर्ती में भाग लेने वाले युवा भी अब पॉजिटिव आने लगे हैं। कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां स्कूल के तीन छात्र भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। वीरवार को कोरोना वायरस के कारण कांगड़ा के धीरा के 66 वर्षीय बुजुर्ग व देहरा की 67 साल की महिला ने दम तोड़ दिया है।
जिला आज मामले आए
- ऊना 41
- कांगड़ा 35
- शिमला 19
- बिलासपुर 10
- हमीरपुर 13
- मंडी 10
- सोलन 15
- चंबा 1
- कुल्लू 1
- सिरमौर 2
एक्टिव मामलों की संख्या एक हजार के पार
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60207 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 1043 हो गए हैं। अब तक 58150 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1000 की मौत हुई है।