हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोगों को अब फिर सर्दी के सितम का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में चार दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने 17 से 20 जनवरी तक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है। सोमवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
इससे पहले रविवार को प्रदेश में सुबह के समय धूप निकली थी, लेकिन दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली और बादल छाने से ठंड बढ़ गई। सोमवार सुबह के समय धुंध के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों को वाहनों की लाइट जलाकर सफर करना पड़ा। सुबह से ही बादल छाने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है।
हिमखंड गिरने की चेतावनी
प्रदेश के कुछ जिलों में बर्फबारी व हिमखंड गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। कुल्लू जिला के उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि सोमवार से अगले तीन दिन तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। 17 जनवरी को जलोड़ी दर्रा के खनाग से सोझा तथा मनाली-लेह मार्ग में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पर्यटकों से अपील है कि मौसम की स्थिति को देखने के बाद ही इन क्षेत्रों में आवाजाही करें।