भावानगर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पहाड़ दरकने से गिरे मलबे से वीरवार सुबह तक 13 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अब रेस्क्यू ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है। लगभग 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा बुधवार को 12 बजे के आसपास हुआ था। भावानगर से दस किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस (एचपी25ए-3048), टिपर, दो कारों, सूमो और एक अन्य गाड़ी पर पहाड़ से मलबा गिर गया था। एनडीआरएफ ने ऑपरेशन के दौरान 13 लोगों को रेस्क्यू किया है।
बस का पता चला, सवारियों के बचने की उम्मीद कम
बुधवार रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे को हटाकर टिपर, दो कारों और एक सूमो को निकाल लिया गया है। हादसे के बाद लापता हुई एचआरटीसी की बस का पता लग गया है। बस क्षतिग्रस्त हालत में सतलुज नदी के पास मिली है। बस में सवार लोगों के बचने की उम्मीद बेहद कम है, क्योंकि बस चकनाचूर हाे चुकी है। बस के टायर,दरवाजे सब कुछ अलग-अलग हो गए हैं। आइटीबीपी का बचाव दल मौके पर पहुंच गया है व चट्टानों को हटाकर लोगें की तलाश की जा रही है। बस मूरंग से रिकांगपिओ पहुंची, जहां सवारियां बैठाने के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 22 सवारियां बैठी थीं।
मृतकों की सूची
रोहित, पुत्र स्व. सैंज राम, उम्र 22-25, गांव क्याओ रामपुर, विजय कुमार (32), पुत्र जगदीश चंद, निवासी झोल जिला हमीरपुर, मीरा देवी, पति चंद प्रकाश, गांव ननसपो, तहसील निचार, नितिशा, पुत्री प्रीतम सिंह, गांव सुगरा, जिला किन्नौर, प्रेम कुमारी,पत्नी सनम, भाटू गांव लबरंग, जिला किन्नौर, कमलेश कुमार, पुत्र शिव राम, गांव रेछूता, जिला सोलन, वंशिका, पुत्री विपिन, गांव सापणी, जिला किन्नौर, ज्ञान दासीए पत्नी भाग चंद, गांव सापणी जिला किन्नौर, देवी चंद, पुत्र धर्मसुख, गांव पैलिंगी, जिला किन्नौर, विजय कुमार निवासी जोल सुजानपुर (हमीरपुर)।
यह लोग हुए घायल
1. प्रशांत, पुत्र तिलक राज गांव ढेला जिला ऊना।
2. वरून मेनन, पुत्र सतीश चंद, गांव ढेला, जिला ऊना।
3. राजेंद्र , पुत्र रमेश चंद, गांव टिक्कर, डाकघर भलेट, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर।
4. दौलत, पुत्र अभिचंद, गांव पानवी, तहसील निचार, जिला किन्नौर।
5. चरण जीत सिंह, पुत्र गुरूदयाल सिंह, निवासी ललीनकाला, डाकघर भूलेपूर, तहसील सरड़, जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब।
6. चालक मोहिंद्र पाल, पुत्र मुंशी राम, गांव चिला, डाकघर नवा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर।
7. परिचालक गुलाब सिंह, पुत्र जाकी राम, निवासी वयामला, तहसील सदर, जिला मंडी।
8. सवीन शर्मा, पुत्र नवीन, नेपाल।
9. जापती देवी, पत्नी कर्मानंद, गांव बौंडा, तहसील रामपुर, जिला शिमला।
10. चंद्र ज्ञान, पुत्र शम्मुराम, निवासी रूशखलंग, डाकघर ज्ञाबुंग, तहसील पूह, जिला किन्नौर।
11. अरूण, पुत्र हीरा लाल, निवासी बौंडा, तहसील रामपुर, जिला शिमला।
12. अनिल कुमार परिचालक।
13. कलजंग नेगी, निवासी स्कीबा, तहसील मूरंग, जिला किन्नौर।