3.9 C
New York
Friday, November 22, 2024

Coronavirus Update: 24 घंटे में पहली बार 1 लाख 85 हजार नए मामले, अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और नए बन रहे हैं। बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए। पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख 85 हजार नए मामले सामने आए हैं और 1026 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अगर ऐसा ही लगातार मामले बढ़ते रहे आने वाले दिनों हालात ज्‍यादा खराब होने वाले हैं।

पूरे देश में अब तक 1 करोड़ 38 से ज्‍यादा संक्रमित
पूरे देश कोरोना वायरस के आंकड़े बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 1 करोड़ 38 लाख 70 हजार 731 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की कुल संख्‍या 1 लाख 72 हजार 114 तक पहुंच गई है। 1 करोड़ 23 लाख 32 हजार 636 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13 लाख 60 हजार 330 हो गई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्‍यादा मामले
महाराष्ट्र में सबसे ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में अब तक 34.58 लाख लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। लभगग 5.64 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश में भी हालात खराब हैं। अब तक यहां 7.05 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 6.14 लाख ठीक हो चुके हैं, 9,224 मरीजों की मौत हो चुकी है। 81,576 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में अब तक 7.36 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 6.87 लाख ठीक हो चुके हैं। 11,355 मरीजों की जान जा चुकी है। 38,095 मरीजों का इलाज चल रहा है।

हिमाचल में एक्टिव मामलों की संख्‍या 6 हजार पार
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71394 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव मामले अब 6269 हो गए हैं। अब तक 63966 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं और 1122 की जान चली गई है। मंगलवार को कोरोना से रिकॉर्ड 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि जुब्बल कोटखाई के विधायक एवं मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा और सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह समेत 698 लोग पॉजिटिव आए हैं।

11 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को कोरोना का टीका
कोरोना वैक्‍सीन की बात करें तो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार अब तक लभगग 11 करोड़ 10 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्‍सीन की खुराक दी जा चुकी है। टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को कोरोना रोधी टीकों की 25 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles