नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। हुगली में रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मोदी देश के सबसे बड़े दंगाबाज हैं। हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं हो सकता। बातों-बातों में यहां तक कह दिया कि गुंडे बंगाल पर शासन नहीं कर सकते।
बता दें कि दो दिन पहले पीएम मोदी ने भी हुगली में लोगों को संबोधित किया था। बुधवार को ममता ने भी हुगली में ही लोगों को संबोधित किया। इस दौरान ममता ने कहा कि जो हाल अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का हुआ, वैसा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा। गुजरात का बंगाल पर शासन नहीं होने दिया जाएगा। मोदी बंगाल पर शासन नहीं कर सकते। ममता ने अपने भतीजे अभिषेक की पत्नी से सीबीआई की पूछताछ के मामले में कहा कि यह बंगाल की महिलाओं को अपमान किया जा रहा है।
भाजपा दंगाबाज और धंधाबाज
उन्होंने कहा कि मोदी के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह भी नफरत फैला रहे हैं। भाजपा टीएमसी को टोलाबाज कहती है, लेकिन भाजपा खुद दंगाबाज और धंधाबाज है। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनावों में गोलकीपर की भूमिका निभाउंगी। चुनावों में भाजपा एक भी गोल नहीं कर पाएगी।
बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की सीधी टक्कर
टीएमसी बंगाल में दो बार लगातार सत्ता पर काबिज है। इस पर टीएमसी और भाजपा में सीधी टक्कर है। बता दें कि 2011 में टीएमसी ने 184 सीटें जीती थीं और 2016 में 211 सीटों पर जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव में भी जीत की उम्मीद लगाए बैठी है।