हिमाचल ब्रेकिंग, कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक व्यक्ति ने डंडे से अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। हत्या करने वाला आरोपित मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और 6 साल से कुल्लू के जरी में किराये के कमरे में रह रहा है। पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या करने वाले आरोपी चंद्रा बहादुर (45) को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला चंद्रा बहादुर अपने बेटे व पत्नी के साथ मणिकर्ण घाटी के जरी में किराये के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर बाद शराब के नशे में उक्त व्यक्ति ने अपनी सोई हुई पत्नी माया देवी (30) और 11 साल के बेटे चिंग चोंग की हत्या कर दी।
दोनों की हत्या सिर पर डंडे से प्रहार कर की गई है। जिस डंडे से सिर पर वार किए गए हैं, उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि जरी में हत्या मामले में नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर केस की छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी छह साल से जरी में अपने परिवार के साथ रह रहा था और सूमारोपा नामक जगह पर पत्थर निकालने का काम करता था। रविवार को मौसम खराब था, जिसकी वजह से वह काम पर नहीं गया था। जानकारी मिली है कि पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह तंत्र-मंत्र करता था। इस कारण अपने परिवार के सदस्यों की हत्या की है।