हमीरपुर। उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने कोविड-19 महामारी संक्रमितों के मामलों में हुई बढ़ोतरी के दृष्टिगत आगामी 2 दिनों तक बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार हमीरपुर जिला की परिधि में सभी बाज़ार/दुकानें 28 एवं 29 मार्च 2021 को बंद रहेंगे।
बाबा बालकनाथ मंदिर परिसर में एवं इसके समीप स्थित दुकानों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। फल, सब्जियां, दूध एवं दूध से बने पदार्थ, दवाइयों तथा अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की दुकानों को भी इन आदेशों से छूट रहेगी। रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा इत्यादि पर भी यह आदेश लागू नहीं होंगे, लेकिन ऐसी जगहों पर कोविड-19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रियाओं का पूर्णतया पालन करना होगा।
आरटी-पीसीआर टेस्ट में 25 लोग निकले पॉजिटिव
हमीरपुर जिला में शनिवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 25 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बड़सर के गांव सौर में 5 लोग, गांव भलट में 4, खराल में 2 और गलोड़ के गांव बुधवीं में भी 4 लोग पॉजीटिव निकले हैं। भोरंज के गांव दलालड़, लदरौर, ढो और डुंगरी में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है। नादौन के धनेटा क्षेत्र के गांव बाग शितला में 2 और गांव भखरूं में एक सैंपल पॉजीटिव पाया गया है। नादौन उपमंडल में ही गांव तनेरी, गांव लुदडिय़ाल और गांव लुठान में एक-एक सैंपल पॉजीटिव निकला है।
रैपिड एंटीजन टेस्ट में 12 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 12 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 210 सैंपल लिए गए, जिनमें से 12 पॉजीटिव निकले। पॉजीटिव पाए गए लोगों में बिझड़ी तहसील के गांव लफरान के 2 लोग 64 वर्षीय व्यक्ति और 43 वर्षीय महिला, गांव कुरियाह का 18 वर्षीय युवक, ऊना जिले की बंगाणा तहसील के गांव रछोह की 42 वर्षीय महिला, गांव खोला की 27 वर्षीय महिला, मनसाई क्षेत्र के गांव मंजरा का 14 वर्षीय लडक़ा और 23 वर्षीय युवती, गांव बाड़ी की 57 वर्षीय महिला, गांव जसकोट का 31 वर्षीय व्यक्ति और भोरंज के गांव दलाकड़ का 17 वर्षीय लडक़ा शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल में भी एक 29 वर्षीय महिला और 58 वर्षीय व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है।