शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला चौपाल उपमंडल का है। बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की उम्र अभी 16 साल है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है। आरोपित बच्ची का पड़ोसी ही है।
जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि 13 फरवरी को उसकी 7 साल की बेटी अन्य बच्चों के साथ खेलने के लिए पड़ोस गई थी। इस दौरान आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलासर गौशाला में ले गया और वहां उसके साथ घिनौनी हरकत की। इस शर्मनाक घटना के समय बच्ची का पिता घर आए हुए मेहमानों को विदा करने गया था।
सात साल की बच्ची के साथ हुई इस घिनौनी हरकत का पता अगले दिन चला, जब बच्ची की तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के बाद बच्ची ने आरोपी की सारी करतूत अपनी मां को बता दी। इसके बाद बच्ची के पिता ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया और किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपित को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।