3.9 C
New York
Friday, November 22, 2024

जज्बे को सलाम : कर्फ्यू में जब सब कुछ बंद था तब भी Nagrota Saviours Club के सदस्यों ने टांडा में 2688 ब्लड यूनिट्स किया दान 

हिमाचल ब्रेकिंग । नगरोटा बगवां

ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है जिसे बनाया ही नहीं जा सकता। इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है। यह इंसान के शरीर में स्वयं बनता है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ती है। हर साल देश में खून न मिलने से हजारों मरीजों की मौत होती है। खून न मिलने से किसी की मौत न हो, इसी सोच के साथ नगरोटा बगवां के वरुण मरवाहा Varun Marwaha(Nandu) ने अपने दोस्तों के साथ नगरोटा सेवियर्स क्लब Nagrota Saviours Club सितंबर 2018 में बनाया। क्लब का मुख्य मकसद हादसों, गंभीर बीमारी और इमरजेंसी में मरीजों को ब्लड डोनेट करवाना था। हिमाचल ब्रेकिंग से विशेष बातचीत में नगरोटा सेवियर्स क्लब Nagrota Saviours Club के अध्यक्ष वरूण ने बताया कि धीरे-धीरे दोस्त ग्रुप से जुड.ते गए और आज ग्रुप में करीब 1700 दोस्त और छोटे भाई हैं जो रक्तदान के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज, पालमपुर और धर्मशाला में हमेशा रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। वह बताते हैं उन्हें सोशल मीडिया का भी काफी फायदा मिला और दोस्त खुद जुड.ते रहे।

नोट हमारे फेसबुक पेज himachal breaking को जरूर लाइक करें और हमारा साथ दें। हम आपके टेलेंट को सामने लाते रहेंगे।

Image may contain: 1 person, text

लाॅकडाउन में ही करीब 1900 दोस्तों ने किया खूनदान

क्लब के अध्यक्ष वरुण और गुलशन कुमार  बताते हैं कि मार्च-अप्रैल में कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन में भी दोस्तों ने खूब साथ निभाया। इस कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान 26 मार्च से लेकर आज तक 2688 ब्लड यूनिट्स जरूरतमंद लोगों को टांडा में प्रोवाइड करवाए गए। जब सब कुछ बंद था तब भी Nagrota Saviours Club के सदस्य लोगों की जिंदगी बचाने आगे आ रहे थे।

Image may contain: 7 people

एक्सीडेंट के बाद फील हुआ रक्तदान कर बचा सकते हैं कई जिंदगी

वरुण बताते हैं कि बिलासपुर में एक एक्सीडेंट के बाद उन्हें खूनदान के लिए मोटीवेट किया। उन्होंने भी समझा कि रक्तदान ही दुनिया का सबसे बड.ा महादान है। इसके बाद उन्होंने 2018 में दोस्तों के साथ Nagrota Saviours Club  बनाया। इस क्लब का फेसबुक पेज भी इसी नाम से है, इसके अलावा 3 वाट्सएप ग्रुप भी हैं जिनमें 250-250 लोग जुड.े हैं जो हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं।

Image may contain: 13 people, beard, text that says 'NAGROTA SAVIOURS CLUB Happy New HaywYr Year 2021 HAPPY NEW YEAR 2021'

अपील : टांडा, कांगडा,  पालमपुर और धर्मशाला में रक्त के लिए संपर्क करें

अगर आप भी रक्तदान करना चाहते हैं तो #नगरोटा सेवियर क्लब Nagrota Saviours Club से जुड़े, ताकि हम सब मिलकर मानवता की सेवा कर सकें। रक्तदान के कार्य को हम कैसे और अच्छे ढंग से कर सकते हैं, इसके लिये, आपके सुझावों का भी हम स्वागत करते हैं। जुड़ते रहो बढ़ते रहो-मानवता की सेवा करते रहो। रक्तदान करके तो देखें – अच्छा लगता है।

संपर्क सूत्र
वरुण मरवाहा 8350949596

गुलशन कुमार उर्फ गुली भाई 98169, 83802
गौरव 9805364444
शान 7018240740
सचिन 9816270070

इसके अलावा भी इस क्लब के कई मेंबर हैं।

Image may contain: Rajpoot Gulshan Chauhan Gully, closeup

नोट हमारे फेसबुक पेज himachal breaking को जरूर लाइक करें और हमारा साथ दें। हम आपके टेलेंट को सामने लाते रहेंगे।

 

ऐसे जुडे. Nagrota Saviours Club  से

अगर  आप Nagrota Saviours Club  से जुड.ना चाहते हैं तो फेसबुक पर Nagrota Saviours Club  सर्च करें।  पेज को लाइक करने के बाद आप व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles