शिमला। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले राज्यों से हिमाचल में प्रवेश करने वाले लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। इसके लिए सात राज्यों को चयनित भी किया गया है। इनमें पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हिमाचल सरकार ने यह फैसला लिया है। हालांकि सरकार इस एडवाइजरी को 16 अप्रैल के बाद जारी करने वाली है।
यह बात हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर रविवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इन राज्यों से आने वाले लोगों को हिमाचल में आने के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सीएम जयराम ने भी इस बात जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पिछले 45 दिनों में 10,690 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वायरस को फैलने से रोकने के लिए नियमों को सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। बसों, सार्वजनिक यातायात माध्यमों और निजी वाहनों में क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाने की अनुमति नहीं होगी।
मास्क पहनकर ही मंदिरों में जाएं श्रद्धालु
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने नवरात्र के दौरान भक्तों को प्रदेश के सभी मंदिरों में भ्रमण पर आने की इजाजत दे दी है। लेकिन लंगर, भंडारे और जागरण के आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा। सीएम ने कहा कि सभी को दो गज की दूरी का पालन करना है। सामाजिक दूरी और मास्क पहनकर दर्शन के लिए मंदिरों में जाने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।