19.6 C
New York
Sunday, September 15, 2024

NPS कर्मचारी महासंघ ने बसारल में की मीटिंग, सरकार से मांग-पुरानी पेंशन स्‍कीम बहाल करें नहीं तो करेंगे आंदोलन

नादौन। न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) कर्मचारी महासंघ ब्‍लॉक नादौन की मीटिंग बसारल में आयोजित की गई। मीटिंग में महासंघ के सदस्‍यों व पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन स्‍कीम बहाल करने की मांग उठाई। बैठक के दौरान मार्च महीने में पेंशन व्रत के तहत किए जाने वाले संघर्ष को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई और सदस्‍यों की राय ली गई।

बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य रंजीत कुमार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सफी मोहम्मद, ब्लॉक प्रधान राजन, आईटी सेल के सदस्य मनोज कुमार, कैशियर अतुल कुमार, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार,सलाहकार हेमराज कौंडल, सुनील कुमार, रविंदर कुमार, राजिंदर कुमार, राकेश कुमार, मंगल पटियाल, मुकेश कुमार, विजय कुमार, सुरिंदर कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार रंजन, राकेश कुमार, रजिंदर कुमार, मुकेश कुमार, यशपाल व अन्‍य सदस्‍य ने भाग लिया। बैठक में राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर पहली मार्च से शिमला में पेंशन व्रत के तहत संघर्ष करने पर विचार हो रहा है, जिस पर बैठक में विचार-विमर्श किया गया।

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के सदस्‍यों ने बैठक में मांग की है कि पुरानी पेंशन स्‍कीम को जल्‍द से जल्‍द बहाल किया जाए। महासंघ ने सरकार को चेताया है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

बैठक के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्‍यों ने बताया कि पुरानी पेंशन बहालीऔर न्यू पेंशन स्कीम से वंचित रहे हजारों कर्मचारियों की मांगों को लेकर संघ द्वारा पहली मार्च से पेंशन व्रत नाम से विभिन्न स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।

संघर्ष के दौरान सरकार को पुरानी स्‍कीम लागू करने के लिए मजबूर किया जाएगा। 2003 से पुरानी पेंशन योजना को बंद किया गया है और न्यू पेंशन को प्रदेश में लागू किया गया है। 2009 की नोटिफ‍िकेशेन डेथ एंड डिसएबल, जिसके आधार पर अगर कर्मचारी की मृत्यु या डिसएबल हो जाता है, तो उसके परिवार को पेंशन का मिलनी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles