नई दिल्ली। कोरोना की वजह से साल 2020 पूरी तरह से बर्बाद हो गया। अभी भी इस महामारी का खतरा दुनिया में मंडरा रहा है। स्पेनिश फ्लू के बाद दुनिया में फैली यह भयानक महामारी थी। इसी बीच ब्रिटिश के एक जाने-माने भविष्यवक्ता ने कोरोना के बाद नए खतरे के संकेत दिए हैं।
भविष्यवक्ता क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने कहा कि कोरोना वायरस की तबाही के बाद चीन में नया वायरस पनप रहा है। अच्छे संकेत यह हैं कि इस वायरस को तबाही मचाने से पहले ही काबू कर लिया जाएगा। यह वायरस सार्स Cov-2 फेमिली से नहीं होगा। इस वायरस को जल्द ही कब्जे में ले लिया जाएगा। चीन को लेकर लोगों में गुस्सा कम नहीं होगा, क्योंकि कोरोना की शुरुआत भी चीन से ही हुई थी।
इस साल नियंत्रण में आ जाएगा कोरोना
भविष्यवक्ता हैमिल्टन पार्कर ने यह भी कहा कि इस साल कोरोना को नियंत्रित कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की वजह से लाखों लोगों की जिंदगी बच जाएगी। लोग फिर से पुरानी जिंदगी में लौट सकेंगे। उन्होंने कहा कि जब गर्मियां खत्म होंगी तब महामारी का हल निकल चुका होगा। स्काॅटलैंड पर भारी संकट मंडराने वाला है।
हैमिल्टन पार्कर ने कहा कि यूके अगस्त तक वायरस से आजाद हो चुका होगा। वैक्सीन लेने से इंकार करने वालोें को अंतरराष्ट्रीय यात्रा में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। वैक्सीनेशन के बाद लोग आम जिंदगी में लौट जाएंगे।
2048 तक वायरस की उत्पत्ति का नहीं चलेगा पता
कोरोना के बाद दुनिया बेहतर हो जाएगी। लोग आध्यात्मिक तरीके से सोचना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि 2048 तक कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता नहीं चलेगा। वैक्सीनेशन के बाद भारत में स्थिति काफी हद तक काबू में आ जाएगी।