चिंतपूर्णी। प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में माता रानी का आर्शीवाद पाने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। अब चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालु प्रसाद चढ़ा सकेंगे। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर लगाई गई पाबंदी मंगलवार से हटा दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए इससे पहले प्रसाद चढ़ाने पर पाबंदी लगाई गई थी। सितंबर 2020 में मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगाई गई थी।
सुबह 7 से रात 9 बजे तक खुला रहेगा मंदिर
श्रद्धालुओं के लिए एक और अच्छी खबर है कि चिंतपूर्णी मंदिर सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। मंदिर खुलने का समय अप्रैल में होने वाले चैत्र नवरात्रों के दौरान और बढ़ा दिया जाएगा। कोरोना वायरस से बढ़े मामलों को देखते हुए मंदिर के कपाट 6 महीने के लिए बंद कर दिए गए थे। चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन ने मंदिर में लगे बैरिकेड को भी हटा दिया है। मंदिर में बैरिकेड के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी।
जानिये क्या कहते हैं ऊना के डीसी
ऊना के डीसी राघव शर्मा का कहना है कि मंगलवार से पहले की तरह श्रद्धालु मंदिर में प्रसाद चढ़ा सकेंगे। चिंतपूर्णी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर लगाई गई पाबंदी अब हटा ली गई है।
[…] प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर ज… […]