3.9 C
New York
Friday, November 22, 2024

हमीरपुर में कोरोना का कहर, शुक्रवार को 190 नए मामले आए सामने

हमीरपुर। हमीरपुर जिला में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 190 नए मामले सामने आए हैं। हमीरपुर जिला में शुक्रवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 107 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि गांव मटरियाणा और झंजयानी में 6-6 लोग, गांव पनोह और सलौणी क्षेत्र के गांव कुढार में 5-5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

वार्ड नंबर-1 अणु, गांव अघार, बलडूहक और नादौन में 4-4 लोगों, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, गांव पुतड़ियाल, भराईयां दी धार, पुरली और अंदारा में 3-3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वार्ड नंबर-3 प्रतापनगर हमीरपुर, गांव कोहली, मैहरे, बढ़नी, उखली, मुंडखर, वार्ड नंबर-2 सुजानपुर, लोअर बगेहड़ा, भबरां, आलमपुर और खनेउ के 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।

इनके अलावा भलट, कोटला, पाहलू, सोहारी, जियोली देवी, बारनी, चमनेड़ क्षेत्र के गांव बलेट, तरक्वाड़ी, जाहू, नलाही, चमियाणा क्षेत्र के गांव ददर, वार्ड नंबर-4 सुजानपुर, छल्ल उपरला, मटाहनी, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, नडियाणा-सडियाणा, हीरानगर, विकासनगर, हमीरपुर बाईपास नालटी रोड, वार्ड नंबर-7 हमीरपुर, डमियाणा, कुलहेड़ा, करौर, भादरूं, लजियाणा, बूणी, बेला, कोहला, कटोई, ग्वालपत्थर क्षेत्र के गांव साई और कांगड़ा जिले के गांव जंगल में एक-एक पाॅजिटिव मामला सामने आया है।

रैपिड एंटीजन टेस्ट में 83 लोग निकले पॉजिटिव
हमीरपुर में शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 436 सैंपल लिए गए, जिनमें से 83 पॉजिटिव निकले। गलोड़ क्षेत्र के गांव लहड़ा में 5 लोग, इसी क्षेत्र के गांव बुधवीं में 4 और इसी इलाके के गांव नुखेल में 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 13 लोगों, वार्ड नंबर-2 हमीरपुर में 4 और वार्ड नंबर-11 बड़ू में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गांव नघियार में 4 और बारी मंदिर क्षेत्र के गांव सिसुआं में 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गांव धारावन, डुग्घा, डुग्घा कलां, पोरला, घंगोट और जंगलबैरी में 2-2 लोग पॉजिटिव निकले हैं। इनके अलावा गांव गुंडवीं, पलसन, मकराना, मासन बहल, भौंखर, आलमपुर, भलेठ, हरसन, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, गोपालनगर दडू़ही, वार्ड नंबर-9 रूपनगर हमीरपुर, वार्ड नंबर-4, वार्ड नंबर-8, भीड़ा, जटेहड़ी, बराड़ा, गसोता, अंदरेली, चाहर, स्वाहलवा, ललयार, करनेडा, मैहरे, गनोह ब्राह्मणा, हरसौर, लांबरी, ताल, भोटा, पलोहल, बटराण, नुहान और चकमोह में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles