3.9 C
New York
Friday, November 22, 2024

हमीरपुर में 180 लोग निकले कोरोना कोरोना पॉजिटिव, दो संक्रमितों की मौत

हमीरपुर। हमीरपुर जिला में बुधवार को 180 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और दो संक्रमितों की मौत हुई है। जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्‍ट में 109 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। वहीं आरटी-पीसीआर टेस्ट में 71 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 400 सैंपल लिए गए, जिनमें से 109 पाॅजिटिव निकले।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एनआईटी हमीरपुर, नादौन और गांव मरहाना में 3-3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। गांव लिंगवीं, हनोह, बड़सर, भरठियां, मंजरा, कछवीं, चंबोह, पपलोहल धगो, सराहकड़, हमीरपुर के वार्ड नंबर-3, वार्ड नंबर-8 बैंक कालोनी, गोपालनगर, लोहारडा, वार्ड नंबर-7, गांव भटेरा और मंडी जिले के गांव सोयरा के 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।

इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, गांव नवलाख, टिक्करी गुराला, मुंडखकर, धमरोल, चंबोह, जोल, भांबला, बाही, हमीरपुर के वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-10, वार्ड नंबर-7, पीडब्ल्यूडी कालोनी, डबरेड़ा, घोआट, बारी, सासन, खनसन, गलोड़ क्षेत्र के गांव बदरान, मटन्नी, नारा, झरमानी, रटेरा, कांगू, मालग, धनेड़, भटवारा, नोहल, कंजवीं, पट्टा बनयाल, भरठियां, लडवीं, चकमोह, घंगोट, बल्ह अर्जुन, फूलां दा ग्रां, कुडुआं दी धार, कंगरी, टपरे, रोपा, छत्रैल, पट्टा, बराड़ा, अप्पर दरोगण, पंजोत, दरकोटी, मंडी जिले के गांव भदेड़, घुमारीं, हिमुडा कालोनी, तियां, सस्तर, झनियारा, बुगधार, कोहला, खमेरा कलां, साई, भड़ोली, झलाण, साई बटराण, टिल्लू, ठोलू, री, सचूही, लोंगनी और घोड़लंबर में एक-एक पाॅजिटिव मामला सामने आया है।

आरटी-पीसीआर टेस्ट में 71 कोरोना पाॅजीटिव
आरटी-पीसीआर टेस्ट में 71 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए इनके सैंपल 3 मई को लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट 5 मई को प्राप्त हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 8 लोगों, घंगोट में 7, घुमारठ में 6, बटारली में 5 और गांव नेरी में 4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

मंगरोली, चमयोग और अवाहदेवी में 3-3 लोग, गांव बड़सर, टिक्कर राजपूतां, परोला, खतरवाड़ और धीरवीं में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गांव ग्रौंड, करसाई, भागी, टिक्कर ब्राहमणा, ननावां, बलियाह, चकमोह, लहारडा, लठयाणी, चैक, समकड़ी, ढो, पाहली, ढटवीं, बगवाड़ा क्षेत्र के गांव दाड़ी, चंदवां, धनवां, लगमनवीं, कड़ोहता, ककरोल और समीरपुर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles