3.9 C
New York
Friday, November 22, 2024

हमीरपुर में वीरवार को 131 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, लगातार बढ़ रहे मामले

हमीरपुर। हमीरपुर जिला में वीरवार को 131 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टेस्ट में 81 और आरटी-पीसीआर टेस्ट में 50 लोगों की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 403 सैंपल लिए गए, जिनमें से 81 पॉजिटिव निकले।
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 10 लोगों, कुठेड़ा में 5, बुंबलू क्षेत्र के गांव हार में 4 और हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैहरे, भलट, समलेहड़ा, मसेरडू, समीरपुर क्षेत्र के गांव टिक्करी, दड़ूही क्षेत्र के गांव गोपालनगर, भराईयां दी धार, गुरियाह, बुधवीं, जसाई, मनसाई क्षेत्र के गांव ब्रंजर और कांगड़ा जिले के गांव जंगल के 2-2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
गांव सरलोग, टिक्करी खातरियां, बस्सी, वार्ड नंबर-4 सुजानपुर, वार्ड नंबर-2, कांगड़ा जिले के गांव चलारी, दरकोटी, दांदड़ू, घंगोट, सोहारी, समताना, खलौट, बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र के गांव सुगल, घुमारवीं, सकरोह, मनसुई, दखयोड़ा, कोटलू, गसोता, घनसूई, अंदौर, कुरियाह, वार्ड नंबर-7 हमीरपुर, कसवाड़, वार्ड नंबर-1 हमीरपुर, सराहकड़, लदरौर खुर्द, गलोड़ खास, लहड़ा, झलान, बलोह, धनेड़, जंगलबैरी और मालधन में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा हमीरपुर में कार्यरत एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में ग्वालपत्थर क्षेत्र के गांव साई के 5 लोग, मुंडखर और भरेड़ी क्षेत्र के गांव गरसाहड़ के 4-4, गांव चुहान, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर और दखयोड़ा क्षेत्र के गांव बग्गी में 3-3, गांव कसीरी, बराड़ा और कैहरवीं के 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।
इनके अलावा गांव बल्ह नलोचना, घबरियाना, सठवीं, सुफन, बधानी, बिहाड़, ददू, बुमाना, टिक्कर, हीरानगर, पनियाला, झोखर, वार्ड नंबर-7 हमीरपुर, एनआईटी परिसर, कांगड़ा जिले के गांव भेड़ी, वार्ड नंबर-1 सुजानपुर, गुभर, करौर, भरमोटी, सहून और अमलैहड़ में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा एक अन्य महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles