हिमाचल ब्रेकिंग, धर्मशाला। कोरोना काल में बीमारियों के इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे मरीजों के लिए राहत की खबर है। टांडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ओपीडी शुरू हो गई। टांडा में काफी लंबे से सभी ओपीडी बंद थी और केवल इमरजेंसी में ही मरीजों का इलाज किया जा रहा था।
मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में जैसे पैसे खर्च कर इलाज करवाना पड़ रहा था। अब मेडिकल कॉलेज में सभी ओपीडी शुरू होने से मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
डॉक्टरों की मेक शिफ्ट अस्पतालों में लगी थी ड्यूटी
हिमाचल में कोरोना के मामले काफी बढ़ गए थे, जिससे चलते मरीजों को मेक शिफ्ट अस्पतालों में भर्ती किया गया था। ज्यादातर डॉक्टरों की ड्यूटी मेक शिफ्ट अस्पतालों में लगाई गई थी। अब प्रदेश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो गई है। ओपीडी शुरू होने से डॉक्टर वापस मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के लिए पहुंच गए हैं। वर्तमान समय में टांडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मेडिसिन, आर्थो, बच्चों, ईएनटी आदि की ओपीडी शुरू की जा रही है।
टांडा अस्पताल में चल रही हर ओपीडी: एमएस
टांडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एमएस डॉ. सुशील शर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस के मामले कम होने के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में कमी आ गई है। अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर अब ओपीडी में बैठ रहे हैं और मरीजों की जांच कर रहे हैं। टांडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इस समय हर ओपीडी चल रही है।