गलोड़। लोकतंत्र के पर्व पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। चारों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। हर उम्मीदवार इसी जोड़-तोड़ में लगा हुआ है कि कौन सा एजेंडा तय कर लोगों के बीच वोट बैंक पक्का किया जाए। लुभावने वादों की गोटियां फिट कर लोगों को अपने पक्ष में समर्थन की अपील की जा रही है।
नादौनता के अंतिम छोर पर स्थित उपमंडल गलोड़ के तहत आती ग्राम पंचायत गलोड़ खास से इस बार उप-प्रधान पद के लिए छह उम्मीदवारों ने दांव भरा है। इनमें से दो उम्मीदवार गलोड़ खास, दो उम्मीदवार गांव रोपड़ू, एक उम्मीदवार गांव लोहारकड़ और एक प्रत्याशी गांव गुर्याह से मैदान में है।
बैठकों का दौर जारी
सभी उम्मीदवार गांवों में बैठकें कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों को लुभाने के लिए एजेंडों को फाइल में नत्थी किया जा रहा है। कई गांवों में वर्षों से अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने के वादे भी हो रहे हैं। उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा भी दिया जा रहा है।
उप-प्रधान पद के उम्मीदवार और उनके चुनाव चिन्ह
नाम गांव चुनाव चिन्ह
1. धर्म चंद रोपड़ू सिलाई मशीन
2. संजय कुमार रोपड़ू बल्ब
3. नीना देवी गलोड़ खास आम
4. केवल सिंह गलोड़ खास लैटर बाॅक्स
5. चौकस राम शर्मा लोहारकड़ मेज
6. नरेश कुमार गुर्याह चांद
समय ही बताएगा-किसके सिर सजेगा सेहरा
उम्मीदवारों में हार-जीत को लेकर काफी जोड़-तोड़ हो रहा है। किसके सिर उप-प्रधानी का सेहरा सजेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। गली-मोहल्लों में सिर्फ चुनावों की बातें गूंज रही हैं। लोग एक-दूसरे से बातों-बातों में चुनावों का हाल जान रहे हैं। इस पर कहा जा रहा है कि सिर्फ तीन दिन इंतजार करो, पता चल जाएगा।
मिंजो भी सेवा दा मौका देया एक बार
गांवों में जाकर लोगों से अपने पक्ष में समर्थन की अपील की जा रही है। लोगों से विकास का वादा कर कहा जा रहा कि एक बार सेवा का मौका जरूर दें, आपके गांव की नुहार बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।