हिमाचल ब्रेकिंग | धर्मशाला
चुनाव हो और चौकाने वाली खबरे न आएं। ऐसा हो सकता है। अब मजेदार खबर सुलह विधानसभा क्षेत्र के भवारना ब्लॉक की पंचायत मैंझा से आई है। यहां प्रधान पद के लिए बाप और बेटा मैदान में उतरे हैं। इन दोनों के खडे होने के बाद यहां चर्चाओं का दौरान शुरू हो गया है। एक-दूसरे को टक्कर देेने के लिए प्रचार में डट गए हैं। लोगों में इस बात की खूब चर्चा है। हालांकि, अभी तक छह जनवरी को बाप बेटे में अपना नाम वापस लेता है या नहीं, यह उस दिन ही पता चलेगा। बता दें कि मैझा पंचायत विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के विस क्षेत्र में आती है। कांगड़ा जिले के फतेहपुर विकास खंड की कुड़ल (जखबड़) पंचायत में पांच सगे भाइयों ने प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।
उधर, ऊना जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां की बढेड़ा पंचायत में प्रधान पद के लिए चाचा-भतीजा मैदान में हैं।
ये भी पढ.े
हिमाचल प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में प्रतिनिधि बनने के लिए हर कोई लालायित है। चुना मैदान में कहीं बाप को बेटा कड़ी चुनौती दे रहा है तो कहीं चाचा-भतीजे के बीच टक्कर है। एक ही परिवार के पांच-पांच भाई भी चुनावी रण में ताल ठोक चुके हैं। कांगड़ा जिले के भवारना ब्लॉक की मैंझा पंचायत में बाप और बेटा पंचायत प्रधान पद के लिए आमने-सामने हैं।
ऊना की लोअर बढेड़ा पंचायत में प्रधान पद के लिए चाचा-भतीजा मैदान में हैं। कांगड़ा जिले के फतेहपुर विकास खंड की कुड़ल (जखबड़) पंचायत में पांच सगे भाइयों ने प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के किए कोरोना टेस्ट
उधर, हमीरपुर जिले की नगर पचांयत भोटा के पीएचसी अस्पताल में सोमवार को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों अन्य लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। इस दौरान 19 प्रत्याशियों व 16 अन्य लोगों के टेस्ट किए गए। इस दौरान एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं सभी 19 प्रत्याशियों की रिपोर्ट निगेटिव आई। प्रशासन ने निर्देश दिए है कि नगर पंचायत व पंचायत के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को हर हाल में अपना कोरोना टेस्ट करवाना ही होगा।