10.9 C
New York
Wednesday, December 18, 2024

पठानकोट : आर्मी एरिया में मिली 100 मीटर लंबी सुरंग, अफरा-तरफी के बाद पुलिस छानबीन में जुटी

हिमाचल ब्रेकिंग ।  पठानकोट

पठानकोट में माधोपुर आर्मी कैंप के गुडा कलां इलाके में सुरंग मिलने से बाद जवान अलर्ट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि  धोपुर आर्मी कैंप के गुडा कलां इलाके में सैर पर निकले एक नौजवान का पैर उस सुरंग में जाने के बाद उसका खुलासा हुआ। सुरंग 100 मीटर बताई जा रही है और उससे लोहे की रॉड भी बरामद हुई है।

इसके बाद युवक ने पूरी घटना की सूचना शाहपुरकंडी पुलिस को दी थी।  थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत भूषण ने इसकी जानकारी डीएसपी रविंद्र सिंह को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंच जानकारी हासिल की। पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस जांच में जुटी है।सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकलती है इसलिए पुलिस प्रशासन मामले को लेकर बेहद सतर्क है।

उधर,  यह भी चर्चा कि पुराने समय में इस क्षेत्र से एक अंडरग्राउंड नहर निकाली गई थी। अंग्रेजों के जमाने की ये नहर बाद में बंद कर दी गई थी। लेकिन यह सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकल रही है, यही वजह है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles