हमीरपुर। ऊना-हमीरपुर रोड पर पेट्रोल से भरा टैंकर पैरापिट से टकरा पलट गया। टैंकर पलटने से सारा पेट्रोल सड़क पर बहने लगा। लोगों को जैसे ही टैंकर पलटने की जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंचे। लोग टैंकर से निकल रहे पेट्रोल को बाल्टियों व बोतलों में भर-भरकर अपने घर ले गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पेट्रोल से भरा टैंकर ऊना से हमीरपुर की ओर आर रहा था। जैसे ही टैंकर भोटा से दो किलोमीटर की दूरी पर कुहणी मोड़ पर पहुंचा तो सड़क पर पलट गया। यह हादस शाम के करीब 4 बजे के आसपास हुआ। टैंकर पलटने से पेट्रोल सड़क पर बहने लगा। स्थानीय लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो वे घर से बोतलें व बाल्टियां लेकर पहुंचे। लोग बोतलों व बाल्टियों में पेट्रोल भर कर अपने साथ ले गए। जो लोग सड़क पर वाहन लेकर सफर कर रहे थे, वे भी मौका नहीं चूके और पेट्रोल भरकर ले गए।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने के 10 दिन बाद तीन डॉक्टर हुए संक्रमित, पॉजिटिव आई रिपोर्ट
लोग पेट्रोल भरते रहे, नहीं पूछा टैंकर चालक का हाल
टैंकर पलटने के बाद लोग अपने मतलब के लिए पेट्रोल भरने में मस्त रहे, लेकिन किसी ने भी टैंकर के चालक का हाल नहीं पूछा। लोग टैंकर चालक की मदद करने की बजाय पेट्रोल के पीछे पड़े रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस हादसे का पता लगाने की जांच कर रही है।