नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस चरण में प्रधानमंत्री मोदी भी टीका लगवाएंगे। लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए पीएम मोदी समेत अन्य मंत्री और मुख्यमंत्री भी वैक्सीन लगवाएंगे। सरकार ने कहा था कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसी के तहत ही पीएम मोदी भी वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी नहीं है कि देश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण कब शुरू होगा।
वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में गृह मंत्री अमित शाह, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य और राज्यपाल वैक्सीन लगवाएंगे। इसके अलावा दूसरे चरण में सुरक्षा बल के जवानों और 50 की उम्र से ज्यादा के लोगों को टीका लगाया जाएगा। 50 की उम्र से ज्यादा के सभी सांसदों और विधायकों को भी दूसरे ही चरण में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। देश में वैक्सीनेशन का अभी पहला ही चरण चल रहा है। इस चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है।
विपक्ष के निशाने पर थे मोदी
गौरतलब है कि वैक्सीन न लगवाने को लेकर पीएम मोदी विपक्ष के निशाने पर थे। सभी दलों ने यह मुद्दा बनाया था कि प्रधानमंत्री खुद को वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे। कांग्रेस नेता मुनीष तिवारी ने तो इसकी मंजूरी पर ही सवाल उठा दिए थे। कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण से पहले पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर सख्त नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि वैक्सीनेशन के दौरान सभी नियमों का पालन किया जाए।