शिमला। हिमाचल के निजी स्कूल ट्यूशन फीस वसूली कर सकेंगे। सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह कि बयान पर उच्च शिक्षा निदेशक डाॅक्टर अमरजीत ने निजी स्कूल प्रबंधकों को इस बारे में समझाने की जिम्मेदारी दी है। अगर कोई निजी स्कूल आदेशों को मामने से इंकार करता है तो यह मामला शिकायत निवारण कमेटियों के समक्ष रखा जाएगा।
संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा वेद प्रकाश ने भी इस बारे में आदेश जारी किए हैं। शिक्षा मंत्री काफी बार बयान दे चुके हैं कि कोरोना के दौर में निजी स्कूलों से ट्यूशन फीस ही वसूल की जाएगी। मंत्री के बयानों के बाद भी लिखित आदेश जारी नहीं किए जा रहे थे।
आदेशों में यह बात क्लीयर की गई है कि अगर अभिभावकों और स्कूलों के बीच को विवाद पनपता है और वह आपसी सहमति से हल नहीं होता तो इसकी सुनवाई शिकायत निवारण कमेटी में होगी और कमेटी का फैसला दोनों पक्षों को मानना ही होगा। शिमला के 23 निजी स्कूलों में ट्यूशन फीस वसूली पर सहमति बनी है।