शिमला। हिमाचल में कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार सख्ती बरत रही है और नई बंदिशें लागू कर रही है। अब ऑनलाइन पंजीकरण के लिए हिमाचल में बाहरी राज्यों से लोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे। हिमाचल आने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। चाहे आप किसी भी राज्य से आ रहे हैं। अधिकारियों में असमंजस के कारण सोमवार आधी रात को 12:00 बजे से नई बंदिशें लागू नहीं हो पाई हैं। अब ये बंदिशें सभी जिलों में पूरी तरह से 27 अप्रैल रात 12:00 बजे से लागू होंगी। हिमाचल प्रदेश आने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।
नेगेटिव रिपोर्ट न लाने पर रहना होगा क्वारंटाइन
हिमाचल में प्रवेश करने के लिए हर किसी व्यक्ति को कोरोना की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। अगर कोई व्यक्ति अपने साथ नेगेटिव रिपोर्ट नहीं लाता है तो उसे 14 दिन तक क्वारंटान में रहना होगा और नियमों का पालन करना होगा। क्वारंटान में रह रहे व्यक्ति को 7 दिन के अपना कोरोना टेस्ट भी करना पड़ेगा।
इन लोगों को रहेगी क्वारंटाइन की छूट
कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी क्वारंटाइन से छूट मिलेगी। लेकिन दोनों डोज लिए होना बहुत जरूरी है। दूसरी डोज लिए हुए 14 दिन का समय हो गया हो। ऐसे लोगों को फाइनल वैक्सीनेशन की रिपोर्ट दिखानी होगी। हिमाचल से अगर कोई व्यक्ति चिकित्सा, व्यवसाय या ऑफिस के किसी काम से हॉटस्पॉट क्षेत्रों में गया और 72 घंटे के भीतर आ जाए तो उन्हें भी क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा।अगर कोई कोई बाहरी राज्यों का व्यक्ति 72 घंटे से कम के लिए चिकित्सा, व्यवसाय व ऑफिस के कार्य से हिमाचल आता है उसे भी क्वारंटाइन से छूट रहेगी। वह किसी भी गेंदरिंग में भाग नहीं ले सकता है।
कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति, जिसके पास मान्य आईडी के साथ कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट हो उसे भी शर्तों के अनुसार क्वारंटाइन से छूट दी जाएगी। दस साल से कम आयु के बच्चों के लिए कोविड रिपोर्ट की जरूरत नहीं है, यदि बच्चे के साथ वाले व्यस्क की कोविड-19 रिपोर्ट हो।