हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोट 817 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को आंसर की के संबंध में किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो लिखित साक्ष्यों के साथ हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में निजी तौर पर अथवा डाक के माध्यम से आपत्तियां भेज सकते हैं।
साक्ष्यों के साथ आपत्तियां कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में 29 मार्च शाम पांच बजे तक पहुंच जानी चाहिए। आपत्ति दर्ज करवाते समय अभ्यर्थीी पद का नाम, कोड, अनुक्रमांक, अपनी प्रश्न पुस्तिका की सीरीज व प्रश्न संख्या जरूर इंगित करें। ईमेल के माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
21 मार्च को हुई थी परीक्षा
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए 21 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट(जेओए) आईटी की परीक्षा का आयोजन 960 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। परीक्षा के लिए 2.10 लाख अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में जेओए आईटी के कुल 1868 पद भरे जाने हैं।
Answer Key की पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें