चंडीगढ़। सरकारी बसों में अब महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगे। महिला दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार ने महिलाओं को यह बड़ी सौगात दी है। सरकारी बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा महिलाओं के साथ-साथ स्टूडेंट्स को भी मिलेगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए यह बड़ा ऐलान किया है।
आइए जानें पंजाब के बजट की खास बातें
मासिक पेंशन में बढ़ोतरी: मासिक पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये मासिक करने का प्रस्ताव बजट में रखा गया है। पेंशन में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से होगी। पंजाबी हिंदी व उर्दू भाषाओं के बुजुर्ग लेखकों को दी जाने वाली मासिक पेंशन 5000 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है।
24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें: कोरोना महामारी के कारण आई आर्थिक मंदी व घाटे से उबरने के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब में दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान वर्ष के 365 दिन और 24 घंटे खुले रहेंगे। सरकार ने पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1958 के तहत अधिसूचना जारी की है।
मुफ्त बिजली के लिए 7180 करोड़ रुपये: पंजाब के बजट में किसानों का ख्याल रखा गया है। चावल और गेहूं उगाने वाले किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 7180 करोड़ मंजूर किए गए हैं। किसान कर्ज माफी के लिए 1712 करोड़ रुपये का एलान किया गया है।
सेहत के लिए 3882 करोड़: पंजाब बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए 3882 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है।
नई स्कीम: बजट में कामयाब किसान खुशहाल पंजाब स्कीम की घोषणा की गई। बजट में 3780 करोड़ रुपये का किया गया प्रावधान। इस साल 1114 करोड़ रुपये खर्च होंगे। किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी रहेगी। इसके लिए बजट में 7000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।