जालंधर। पंजाब में कल यानि से सात जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे। पांचवी कक्षा से 12वीं तक नियमित कक्षाएं लगाने का फैसला पंजाब सरकार ने किया है। राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट और अर्द्ध सरकारी स्कूल खुलेंगे। निर्देशों में साफ किया गया है कि कोरोना से बचाव के सभी प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन अनिवार्य किया जाना चाहिए। इसके लिए भी स्कूलों की ही जिम्मेदारी तय की गई है। छात्र अभी फिजिकल कक्षाएं लगवाने ही स्कूल जा सकेंगे। अन्य कक्षाओं के लिए अभी स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला इसलिए लिया गया हैं, क्योंकि स्कूलों में बच्चों की गिनती नियंत्रण में रहे।
इन नियमों का करना होगा पालन
स्कूलों में छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पाल करना होगा। कक्षाओं में बैठने का तरीका भी इसी आधार पर तय किया जाएगा। छात्रों के साथ-साथ अध्यापकों को इन सभी नियमों का पालन करना होगा। छात्रों को स्कूल में एंट्री के लिए फेस मास्क और पेरेंट्स का परमिशन लेटर लेकर आना होगा।