24.8 C
New York
Friday, September 20, 2024

पीएनबी में सीनियर सिटीजन के लिए खास है यह स्कीम, कम पैसे निवेश कर हो सकते हैं मालामाल

नई दिल्ली। Punjab National Bank में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई स्कीमें हैं जिसमें वे इनका फायदा ले सकते हैं। यह स्कीमें सरकार से समर्थित हैं। दूसरे बैंकों की तरह पीएनबी अपने कस्टर्म के लिए सेविंग अकाउंट स्कीम का फायदा देता है। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक नेटवर्क बिजनेस के मामले में देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। ओरिएंटल बैंक आॅफ काॅमर्स और यूनाइडेट बैंक आॅफ इंडिया के साथ विलय होने के बाद पीएनबी के पास 180 मिलियन ग्राहक हैं। इसकी करीब 11 हजार ब्रांच हैं।

पीएनबी इस स्कीम के जरिए वरिष्ठ नागरिकों को निवेश का विकल्प देता है। खासकर रिटायर्ड लोग इस स्कीम का बेहतर तरीके से फायदा ले सकते हैं। हाई इंटरेस्ट रेट इन स्कीमों की खास बात है। कहने का मतलब यह है कि वरिष्ठ नागरिकों को सेविंग्स पर यह बैंक अच्छा ब्याज देता है। जिसका वह कम निवेश पर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

स्कीम की खासियत
-इसके तहत न्यूनतम राशि के तौर पर एक हजार रुपये जमा करवा सकते हैं और अधिकतम जमा राशि की सीमा 15 लाख रुपये है।
-स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का होता है। बाद में इसे और तीन साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
-मैच्योरिटी के बाद ज्वाइंट सेविंग अकाउंट की जो राशि बनती है वह अकांउट के पहले व्यक्ति को ही मिल सकती है।
-इस स्कीम में जमाकर्ता एक से ज्यादा नॉमिनी का चयन कर सकता है।

इस स्कीम पर ब्याज दर
हर तिमाही से पहले इस सेविंग स्कीम के लिए बैंक ब्याज दर का ऐलान करता है। पंजाब नेशनल बैंक फिलहाल इस स्कीम में जमा राशि पर 7.4 फीसद तक ब्याज दे रहा है। हर तिमाही के बाद इसकी ब्याज दर असमानता देखने को मिलती है। इस साल जुलाई-सितंबर महीने तक ब्याज दर 7.4 फीसद तय की गई है। जनवरी-मार्च 2019-20 में यह ब्याज दर 8.6 प्रतिशत थी। इसके लिए शर्त है कि जमाकर्ता की उम्र 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए। वीआरएस ले चुके किसी व्यक्ति की उम्र 55 साल या इससे ज्यादा लेकिन 60 साल से कम हो, तो वे इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।

अकाउंट खोलने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए
पासपोर्ट, पैन कार्ड, पहचान पत्र इसके लिए चाहिए होंगे। एड्रेस पू्रफ के लिए टेलीफोन बिल, आधार कार्ड दे सकते हैं। आयु के प्रूफ के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या वोटर आईडी कार्ड दे सकते हैं। इसके अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ेगी।

यह भी पढेंः-पंजाब नेशनल बैंक में सिक्योरिटी मैनेजर की निकली 100 वैकेंसी, जानें सेलेक्शन का पूरा प्रोसेस

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

पंजाब नेशनल बैंक में सिक्योरिटी मैनेजर की निकली 100 वैकेंसी, जानें सेलेक्शन का पूरा प्रोसेस

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles