नई दिल्ली। Samsung Galaxy M02 भारत में सात जनवरी को लाॅन्च किया जा रहा है। सैमसंग ने जानकारी दी है कि इसकी कीमत दस हजार रुपये से भी कम होगी। फीचर्स की अगर बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम02 में गेमिंग, फोटोग्राफी और ब्राउजिंग का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
यह पहली बार होने जा रहा है जब कोई सैमसंग को फोन 4जीबी रैम के साथ बेहतरीन दाम पर उपलब्ध हो रहा है। इसके साथ ही सैमसंग ने फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी है। इसमें बताया गया है कि यह फोन 4GB RAM, पांच हजार MH की बैटरी और 6.5 इंच HD इनफिनिटी वी Display के साथ लैस होगा।
Microsite पर दिखाया गया है कि मोबाइल के किनारों पर मोटे बेजल्स दिए गए हैं। पावर और वाॅल्यूम बटन को दाईं तरफ लगाया गया है। पुरानी रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि Samsung Galaxy M02 मोबाइल स्पैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा व दो अन्य कैमरे दो मैगापिक्सल के होंगे।