-7.8 C
New York
Sunday, December 22, 2024

धनेटा अस्‍पताल का बढ़ाया जाए दर्जा, अनुसूचित जाति मोर्चा ने विजय अग्निहोत्री के समक्ष उठाई समस्‍याएं

हिमाचल ब्रेकिंग/धनेटा। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चे की नादौन इकाई ने धनेटा के अस्पताल का दर्जा बढ़ाए जाने की मांग की है। मोर्चे के एक प्रतिनिधिमंडल ने एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री से मिलकर धनेटा से हमीरपुर वाया कड़साई चलने वाली बस सेवा को कुल्थीन तक बढ़ाए जाने की मांग भी रखी।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे की नादौन इकाई के अध्यक्ष प्रकाश चंद के नेतृत्व में संगठन ने निगम उपाध्यक्ष से बदारन पंचायत में रास्ते और पुली के निर्माण, झलान पंचायत के घडोह गांव में पेयजल समस्या को हल करने, नगारडा-तलैया-कोहलवीं तक सड़क निर्माण किए जाने, धनेटा गांव में सुचारू पेयजलापूर्ति हेतु पाइपों को जल्द बदलने की मांग उठाई।

इस दौरान एचआरटीसी के उपाध्‍यक्ष विजय अग्निहोत्री ने अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल को आश्‍वासन दिलाया कि उनकी ओर से उठाई गई समस्‍याओं व मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles