शिमला। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थान 15 अप्रैल तक बंद किये जा सकते हैं। हालांकि अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है। इसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ भी इस प्रस्ताव पर विचार किया गया है।
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद यह फैसला शिक्षा विभाग के पक्ष में आने की संभावना है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। जल्द ही इस पर कुछ फैसला लिया जा सकता है।
बुधवार को हिमाचल में 270 मामले
बता दें कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही 270 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बता दें कि बुधवार को कांगड़ा में 95, ऊना में 35, हमीरपुर में 16, मंडी में 28, सोलन में 16, सिरमौर में 11, बिलासपुर में 33, शिमला में 27, कुल्लू में पांच और चंबा में चार मामले सामने आए थे। पूरे प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63605 हो गया है। इसके साथ ही सक्रिय मामले 2973 हैं।