शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर कैबिनेट की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है। हिमाचल में स्कूल पहली फरवरी को खुलेंगे। कैबिनेट के फैसले के अनुसार 8वीं से12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। इन कक्षाओं की क्लासें एक फरवरी से ही लगनी शुरू हो जाएंगी।
शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में कक्षाएं 15 फरवरी से लगेंगे। कोरोना वायरस के कारण स्कूल मार्च महीने से बंद हैं। इसके बाद बीच में स्कूल खोले गए थे, लेकिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण स्कूलों में फिर से बंद करना पड़ा है। प्रदेश के आइटीआइ, तकनीकी संस्थानों और तकनीकी विश्वविद्यालय में भी पढ़ाई एक फरवरी से शुरू हो जाएगी।स्कूलों शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग को 27 जनवरी से स्कूल जाना होगा।
यह भी पढ़ें: HP Board Exam: 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट
8 फरवरी से खुलेंगे कॉलेज
हिमाचल में कॉलेज 8 फरवरी से खुलेंगे। फिलहाल कॉलेजों में 8 फरवरी तक छुट्टियों हैं। छुट्टियों के बाद कॉलेज नियमित तौर पर लगेंगे। कॉलेज में स्टूडेंट्स व शिक्षकों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना पड़ेगा।