हिमाचल ब्रेकिंग, कुल्लू। हिमाचल में स्कूल व शैक्षणिक संस्थान अब 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में जनसभा को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है। इससे पहले सरकार ने 4 अप्रैल तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन अब कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 15 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला लिया है।
पर्यटकों की आवाजाही पर फिलहाल रोक नहीं
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब के सीमावर्ती जिलों कांगड़ा, सिरमौर, सोलन व ऊना में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन जिलों में सख्ती बरती जा रही है और कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं। सीएम ने कहा कि अभी प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। आने वाले में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी और उसी बाद कोई फैसला लिया जाएगा। होटलों को एसओपी का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
स्वास्थ विभाग के आवासीय भवन का किया लोकार्पण
सीएम जयराम ठाकुर ने कुल्लू ने स्वास्थ्य विभाग के आवासीय भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ जिला में कोरोना के साथ अन्य प्रशासनिक मामलों की समीक्षा भी की। नग्गर के समीप घुड़दौड़ का भी दौरा किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घुड़दौड़ में आध्यत्मिक गुरु सुधांशु महाराज का आशीर्वाद भी लिया। सीएम ने कहा कि क्षेत्रीय अस्प्ताल में विशेषज्ञ डाक्टरों के पद खाली होने का मामला मेरे ध्यान में है. स्वास्थ्य विभाग से कहा गया है। प्राथमिकता के आधार पर पदों को भरा जाएगा।