हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्कूल स्टूडेंट्स के लिए 4 सितंबर तक बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। कैबिनेट की मीटिंग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला स्थित राज्य आतिथिगृह पीटरहाफ में हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर विचार-विमर्श किया गया है, जिसके बाद स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया गया है।
इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने 28 अगस्त तक स्कूल बंद किए हुए हैं। अब नए फैसले के बाद 4 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल सिर्फ छात्रों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ को स्कूल आना होगा। शिक्षकों और गैर शिक्षकों को स्कूलों में आकर ही ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
पहली सितंबर से स्कूल आएंगे स्टूडेंट्स
हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में पहल सितंबर से स्टूडेंट्स की नियमित कक्षाएं लगेंगी। 6 अगस्त से कॉलेजों के सेकेंड और थर्ड ईयर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई है। यूजीसी ने भी एक सितंबर से कक्षाएं लगाने की बात कही है।