हमीरपुर। हमीरपुर जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 1286 सैंपल लिए गए, जिनमें से 7 पॉजिटिव निकले।
डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि सुजानपुर के वार्ड नंबर-3 में 60 वर्षीय व्यक्ति, गांव धमडिय़ाणा में 39 वर्षीय व्यक्ति, खैरी में 47 वर्षीय व्यक्ति, पनोह में 47 वर्षीय व्यक्ति, जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव लंबोट में 33 वर्षीय व्यक्ति, अणु कलां में 70 वर्षीय महिला और गौना में 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
5 पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कई मकान बनाए कंटेनमेंट जोन
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की 5 ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कुछ मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संंबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर-1 गांव दुगनेडा, ग्राम पंचायत चौकी कनकरी के वार्ड नंबर-4 गांव चौकी कनकरी, ग्राम पंचायत कुठेड़ा के वार्ड नंबर-7 गांव भाटी, ग्राम पंचायत भेरडा के वार्ड नंबर-5 गांव बगलू और नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-5 बृजनगर में एक-एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत समीरपुर के वार्ड नंबर-7 गांव मतलाणा में भी कुछ मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
एसडीएम की ओर से जारी एक अन्य आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर और ग्राम पंचायत बफड़ीं के दो-दो मकानों, ग्राम पंचायत धलोट और कुठेड़ा के एक-एक मकान में मिनी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। एसडीएम ने बताया कि इन सभी 6 मकानों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर यह निर्णय लिया गया है।