ऊना। घास काटने वाली मशीन की बेल्ट की चपेट में आने से साल साल के बच्चे की जान चली गई। यह दर्दनाक हादसा ऊना जिले के पुलिस थाना अंब के तहत हुआ है। पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद बच्चे शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। सात साल के बच्चे के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र का हर कोई व्यक्ति गमगीन है।
जानकारी के अनुसार पोलियां पुरोहिता पंचायत के तहत मियोड़ गांव में यह हादसा हुआ है। मृतक की पहचान विनय जस्सल पुत्र होशियार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वीरवार को विनय जस्सल के परिजन घर में किसी अन्य काम मे व्यस्त थे। घर के सदस्य ने बच्चे को टूल्लू पंप का स्विच ऑन करने को कहा। बच्चा घास काटने की मशीन पर खडे होकर टूल्लू पंप का स्विच ऑन करने लगा। इस दौरान गलती से उसे घाट काटने वाली मशीन का स्विच ऑन हो गया।
बच्चा मशीन पर ही था और स्विच ऑन करने के बाद मशीन चल पड़ी। मशीन चलने से बच्चे की बाजू बेल्ट की चपेट में आई और कट गई। इसके बाद बच्चे भी बेल्ट की चपेट में आकर सिर के बल जमीन पर जा गिरा। बच्चे के परिजन उसे तुरंत उपचार के लिए चक्कसराये में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान बच्चे को मृतक घोषित कर दिया।
डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने मृतक बच्चे का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द दिया है। बच्चे के घर वालों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।