शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के पहले चरण के चुनाव में रविवार को 77.50 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में कुल 1227 पंचायतों के लिए मतदान हुआ। पंचायतों में मतदान के बाद वोटों की गिनती कर देर शाम को नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव नतीजे 22 जनवरी को घोषित होंगे। कुल्लू के नग्गर की रिहाड़ा पंचायत में सबसे ज्यादा 94 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ।
1208 पंचायतों में 19 जनवरी को होगा मतदान
हिमाचल प्रदेश की 1208 पंचायतों में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 19 जनवरी को मतदान होगा। पहले चरण से मतदान के लिए 7593 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों में तैनात रहीं। राज्य में 972 अतिसंवेदनशील, 2830 संवेदनशील और 7744 साधारण मतदान केंद्र बने हैं। प्रदेश भर की कुल 3583 पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव होना है। पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के दूसरे चरण में 19 जनवरी को 1208 ग्राम पंचायतों तथा तृतीय चरण में 21 जनवरी को 1137 पंचायतों में मतदान होगा।
जिला मतदान प्रतिशत (शाम 4 बजे तक)
बिलासपुर 78.40
चंबा 73.60
हमीरपुर 75.77
कांगड़ा 73.00
किन्नौर 69.45
कुल्लू 84.20
लाहौल-स्पीति 63.80
मंडी 74.60
शिमला 78.2
सिरमौर 82.54
सोलन 83.64
ऊना 75.30