12.5 C
New York
Monday, November 18, 2024

मटौर से ज्वालाजी तक बनेंगे तीन नए बाईपास, जानें किस माह शुरू होगा निर्माण कार्य

कांगड़ा। जिस फोरलेन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था उसके पांचवें पैकेज में मटौर से ज्वालाजी तक तीन नए बाईपास बनाए जाएंगे। इसके तहत कांगड़ा, दौलतपुर और ज्वालामुखी कस्बा में तीन नए बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इसका कारण यह है कि मुख्य बाजार और रिहायशी मकानों को कम नुकसान हो। इसका निर्माण कार्य मार्च में शुरू हो जाएगा।

कांगड़ा के समेला में पुरानी सुरंग के पास नई सुरंग निकालने का फैसला लिया गया है। यह सुरंग सिग्नल और बिजली समेत अन्य कई सुविधाओं से लेस होगी। इसके साथ ही ज्वालाजी से मटौर तक 36 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन के तहत 11 नए पुल भी बनाए जाएंगे। इनमें 30 मीटर से अधिक लंबाई के छह बड़े पुलों के साथ पांच छोटे पुलों का निर्माण भी किया जाना तय हुआ है।

बता दें कि शिमला से मटौर फोरलेन को पांच पैकेज में बांटा गया है। सबसे पहले पांचवें पैकेज मटौर से ज्वालामुखी का निमार्ण शुरू किया जाएगा। पांचवें पैकेज में इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होने वाला है। एनएचआई के परियोजना निदेशक योगेश राउत का कहना है कि पांचवें पैकेज में तीन नए बाईपास और 11 पुल बनाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर काॅल किया गया है। एसडीएम कांगड़ा, एसडीएम ज्वालामुखी और एसडीएम देहरा को निर्देश जारी किए गए हैं। एनएचएआई ने पांचवें पैकेज के लिए टेंडर भी आमंत्रित किए हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles