शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोरोना से मरने वालों और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर दिन नए रिकॉर्ड टूट व बन रहे हैं। सोमवार को हिमाचल में 66 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। वहीं 4800 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह आंकड़े काफी डराने वाले हैं।
कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और बिना किसी काम के घरों से बाहर निकल रहे हैं। अगर ऐसी ही लापरवाही लगातार होती रही है तो आने वाले दिनों में मामले बढ़ते ही देेखने को मिलेंगे। सोमवार को सबसे ज्यादा कांगड़ा में जिला में 18 लोगों की जान गई है। इसके अलावा शिमला में 13, सोलन में 8, मंडी में 8, सिरमौर में 4 , चंबा में 4, हमीरपुर में 3, बिलासपुर में 4, ऊना में 3 और किन्नौर में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है।
सोमवार को आए कोरोना पॉजिटिव मामलों की बात करें तो इनमें भी कांगड़ा सबसे आगे है। कांगड़ा में 1551, मंडी में 821, सिरमौर में 437, हमीरपुर में 400, बिलासपुर में 337, ऊना में 373, चंबा में 269, शिमला में 234, कुल्लू में 129, सोलन में 172, किन्नौर में 70 और लाहौल-स्पीति में 27 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 135782 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 99400 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 34417 हो गए हैं और 1925 संक्रमितों की मौत हुई है।
जानें किस जिला में कितने एक्टिव केस
बिलासपुर 2712
चंबा 1673
हमीरपुर 2569
कांगड़ा 10077
किन्नौर 418
कुल्लू 866
लाहौल-स्पीति 262
मंडी 3489
शिमला 3193
सिरमौर 3049
सोलन 3950
ऊना 2159