3.9 C
New York
Friday, November 22, 2024

हमीरपुर में 62 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, आए दिन बढ़ रही संक्रमितों की संख्‍या

हमीरपुर। हमीरपुर जिला में शुक्रवार को 62 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 48 आरटी-पीसीआर टेस्‍ट में और 14 रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकले हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में टौणी देवी, समीरपुर-बगवाड़ा क्षेत्र के सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में समीरपुर क्षेत्र के गांव संगरोह के 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बगवाड़ा क्षेत्र के गांव उट्टंबर के 6 लोग, गांव सपनेड़ा के 6, समीरपुर, बोहन और बाहन के 2-2, गांव बगवाड़ा, बजड़ोह, खनसन, चंदरूही क्षेत्र के गांव फगलोट, बड़सर के गांव बणी, कड़साई और जैजवीं झंडूता तथा नादौन के गांव तलबारा में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। बड़सर के गांव घनसूई में भी 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

डॉ. अर्चना सोनी ने बताया शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 201 सैंपल लिए गए, जिनमें से 14 पॉजिटिव निकले। इनमें से मेडिकल कालेज अस्पताल में 3, भीड़ा क्षेत्र के गांव दरयोटा और हमीरपुर के हीरानगर में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनके अलावा थाना बजूरी क्षेत्र के गांव धार, टौणी देवी के गांव सिसवां, दड़ूही क्षेत्र के गोपालनगर, गलोड़ क्षेत्र के गांव दसवीं, बिझड़ी, कसवाड़ और नरेली क्षेत्र में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

4 पंचायतों के 4 मकान बनाए कंटेनमेंट जोन
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की 4 ग्राम पंचायतों के 4 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत साहनवीं के वार्ड नंबर 1 गांव बदर, ग्राम पंचायत पटनौण के वार्ड नंबर 2 गांव पटनौण, ग्राम पंचायत पंजोत के वार्ड नंबर 1 गांव छौं और ग्राम पंचायत बारीं के वार्ड नंबर 2 गांव बारीं में एक-एक मकान कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles