11 C
New York
Saturday, November 16, 2024

हिमाचल के रोहतांग-किन्‍नौर में बर्फबारी, 8 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है। ठंडी हवाएं चल रही हैं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। किन्‍नौर की पहाड़‍ियों और रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी हुई है। ताजा बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। यहां लगभग 15 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है।

8 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की तरफ से 8 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट हिमाचल में तीन दिन के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल के ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में 8 अप्रैल तक बारिश की संभावना है। प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

तापमान में गिरावट, लोगों ने पहने गर्म कपड़े
सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आई है। कुछ जगहों पर रुक-रुककर हल्‍की बारिश हो रही है। बारिश और बादल छाए रहने से लोगों ने सर्दी महसूस की। घर से बाहर निकले लो गर्मी कपड़े पहने हुए नजर आए। हालांकि पिछले हफ्ते तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी, जिस कारण लोगों ने गर्म कपड़े पैककर रख दिए थे। अब सोमवार को मौसम खराब रहने के कारण फ‍िर से मौसम सर्द हो गया है और लोगों ने गर्म कपड़े फ‍िर से पहनने शुरू कर दिए हैं।

पर्यटकों को दी यह सलाह
मौसम विभाग की तरफ जारी किए अलर्ट के बाद प्रशासन व पुलिस ने पयर्टकों को पहाड़ी वाले स्‍थानों पर न जाने की अपील की है। क्‍योंकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जोकि पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। रोहतांग की अटल टनल में वाहनों की आवााजाही जारी है और काफी संख्‍या में सैलानी भ्रमण के यहां पहुंच रहे हैं।

बारिश कृषि के लिए होगी फायदेमंद
मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। किसानों व बागवानों को आस है कि बारिश होगी, जिससे उनकी खेती को काफी फायदा होगा। इस बारिश का एक अन्‍य सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जंगली में लगी आग बुझ जाएगी। हिमाचल के बहुत से क्षेत्र इस समय जंगल में लगी आग के कारण धधक रहे हैं और वन संपदा को भी काफी नुकसान हो रहा है। बारिश के कारण जंगलों में लगी आग बुझ जाएगी।

प्रदेश के किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा को छोड़कर अन्य 9 जिलों में पिछले एक हफ्ते से जंगलों में आग लगने की घटनाएं आ रही हैं। शिमला और सिरमौर में जंगल 5 दिन से सुलग रहे हैं। आग के कारण अब तक करोड़ों की वन संपदा राख हो चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles