शिमला: हिमाचल में नए साल में मौसम ने करवट बदल ली है। ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं, निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाओं से पारे में काफी गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार कल से यानी 4 से 7 तक मौसम के खराब रहने की आंशका है। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश और भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 5 जिलों शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 4 और 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, लाहुल स्पीति समेत कई जिलों मे हुई बर्फबारी से ट्रैफिक काफी प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग ने 4 जनवरी को चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि लाहौल-स्पिति, किन्नौर में भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में भारी बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।
बता दें की प्रदेश में बीते 2 दिन से मौसम खराब बना हुआ है. हालांकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है लेकिन शिमला शहर में बर्फबारी नहीं हुई है. बर्फबारी की आस लेकर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं(
सभी तस्वीरें लाहुल स्पीति की हैं।