शिमला। रिफाइंड तेल के पैकेट में अब तेल की जगह पानी मिलने लगा है। यूं तो आज के दौर में हर चीज में मिलावट है, यहां तो हद ही हो गई। तेल के पैकेट में पूरे का पूरा पानी ही भरा गया था। यह हैरान कर देने वाला मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सलापड़ सब डिपो का है। यहां डिपो के उपभोक्ता ने जब अनुदान पर मिलने वाले रिफाइंड तेल का पैकेट खोला तो उसमें पानी भरा था। डिपो होल्डर का कहना है कि इस तरह की शिकायत छह-सात उपभोक्ताओं की तरफ से आई है।
इस मामले की शिकायत मिलने पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने वापस किए गए पैकेट में से सैंपल भर प्रयोगशाल में जांच के लिए भेज दिए हैं। डिपो में जो अनुदान पर रिफाइंड तेल मिल रहा है, वह देश की नामी कंपनी का ब्रांड है। ऐसे में रिफाइंड के पैकेट में पानी मिलना हैरान कर देने वाला मामला है।
जांच के लिए भेजे सैंपल
खाद्य आपूर्ति विभाग सुंदरनगर के निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि सैंपल भरकर शिमला स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं। करीब आधा दर्जन उपभोक्ताओं जिन्होंने रिफाइंड के पैकेट में पानी निकलने की शिकायत की है। जिन लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई, उन लोगों को दूसरे नए पैकेट दे दिए गए हैं।
दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि मंडी जिले के सलापड़ में खाद्य आपूर्ति विभाग के राशन डिपो में रिफाइंड तेल के पैकेट में पानी मिलने के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।