शिमला। हिमाचल के लाहौल-स्पीति में 24 साल की तंजिन छोड़ोन को निर्विरोध डंखर पंचायत का प्रधान चुना गया। वह माने योंग्मा गांव से संबंध रखती हैं। इतना ही नहीं वह लाहौल की 11 पंचायतों में चुने गए जनप्रतिनिधियों में से सबसे कम उम्र की हैं। 700 मतदाताओं वाली डंखर पंचायत ने बागडोर अब युवा शक्ति के हाथों में सौंपी है। लोगों का कहना है कि उन्हें तंजिन से पंचायत के विकास को लेकर काफी उम्मीदें हैं। |
घाटी में सबसे कम उम्र की मुखिया चुनी गई तंजिन का कहना है कि लोगों ने उन पर विकास को लेकर भरोसा जताया है, जिस पर खरा उतरने का वह पूरा प्रयास करेंगी। उनकी प्राथमिकता पंचायत में इंटरनेट सेवा प्रदान करने की होगी। बीडीओ काजा महेंद्र प्रताप ने कहा कि लाहौल-स्पीति की 13 में से 11 पंचायतों के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं, इनमें से तंजिन सबसे कम उम्र की प्रधान चुनी गई हैं। अब यहां दो ही पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव होने बाकी हैं।