3.9 C
New York
Friday, November 22, 2024

पानी चेक करते समय टंकी में गिरा मोबाइल निकालने के प्रयास में डूबी अध्यापिका, मौत

हिमाचल ब्रेकिंग, बिलासपुर: घुमारवीं के आदर्श कालोनी में अपने घर की टंकी में पानी चेक करते समय अध्यापिका का मोबाइल टंकी में गिर गया, उसे निकालने के प्रयास में वह टंकी में गिर गई और मौत हो गई। यह घटना शनिवार रात दस बजे की है। मृतक अध्यापिका की पहचान मरहाणा के गांव तुनसू की 57 वर्षीय सुजाता देवी के रूप में हुई है। इसी 31 मार्च को वह सेवानिवृत्त होने वाली थी। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि शनिवार देर रात सुजाता देवी आंगन में रखी 1000 लीटर पानी की टंकी को चेक करने गई। कुर्सी पर चढ़कर टंकी को देखते समय हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन उसमें गिर गया। मोबाइल को पकड़ने के प्रयास में अध्यापिका झुकीं और टंकी में गिर गईं।

इसी माह सेवानिवृत्त होने वाली थीं अध्यापिका सुजाता
सुजाता मंडी जिला के खनोट पाठशाला में कार्यरत थीं और इसी माह सेवानिवृत्त होने वाली थीं। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सुजाता का बेटा घर पर था। मां काफी देर तक भीतर नहीं आईं तो बेटे ने खोज शुरू की। मां को पानी की टंकी में डूबा देख बेटे ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सुजाता को मृत घोषित कर दिया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles