शिमला। हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने जनसभा के दौरान ऐसा बयान दिया है कि जिसके बाद शिक्षक बिफर गए हैं। कुल्लू के बंजार में जनसभा के दौरान जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने काम किया है। अन्यों ने तो मजे ही किए। इस दौरान मास्टरों ने बहुत ही ज्यादा मजे किए। फिर फ्रंटलाइन वर्कर बन गए कि उनको सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाए। पता नहीं उन्होंने क्या काम किया यह तो ईश्वर ही जानता है।
वीडियो भी वायरल, सोशल मीडिया पर छाया मामला
हिमाचल के मंत्री के इस बयान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो में शिक्षकों को लेकर दिए गए बयान पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग बयान के पक्ष में तो कुद इस बयानबाजी के विरोध में कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शिक्षकों ने बयानबाजी का किया विरोध, कहा-ऐसे मंत्री को बाहर करे सरकार
जल शक्ति मंत्री के बयान के बाद शिक्षक बिफर गए हैं और इस बयान को काफी विरोध हो रहा है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान नरेश महाजन ने हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। संघ के राज्य प्रधान ने कहा कि सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री को इस प्रकार के बयान देने से पहले अपनी उम्र और पद का ख्याल रखना चाहिए। नरेश महाजन ने कहा कि ऐसा लगता है कि जल शक्ति मंत्री आने वाले चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को प्रदेश में नहीं देखना चाहते हैं तभी वह एक मंत्री होने के नाते कभी अधिकारियों से असभ्य भाषा में बात करते हैं और कभी इस प्रकार के वक्तव्य आम सभा में रखते हैं। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि ऐसे मंत्री को प्रदेश सरकार से तुरंत प्रभाव से बाहर किया जाए।